Surgical Strike 2ः IAF की कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप, पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री ने कही ये बात
पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं पाकिस्तान की संसंद में भी घमासान मच गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 Feb 2019 2:33 PM GMT
पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं पाकिस्तान की संसंद में भी घमासान मच गया है।
पाकिस्तानी सांसदों ने संसद में इमरान खान के विरोध में शेम-शेम के नारे लगाए। पाकिस्तानी सांसदों ने बौखलाहट में भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगाए और जवाब देने की धमकी दी।
वहीं पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) में सुषमा स्वराज के गेस्ट ऑफ ऑनर बनाए जाने पर भी सवाल उठाए।
पाकिस्तानी सांसद हिना रब्बानी ने कहा कि इमरान खान सरकार को विस्तार से इस बारे में ब्रीफिंग करनी चाहिए। भारत का जवाब पाक कैसे देगा और उसके क्या प्रभाव होंगे, इस पर चर्चा होनी चाहिए।
हिना रब्बानी खर ने कहा, 'इमरान खान को फौरन जवाब देना चाहिए कि इस हमले पर हुकूमत का क्या जवाब होगा। ओआईसी में हिंदुस्तान की विदेश मंत्री को गेस्ट ऑफ ऑनर बनाया गया है। पाकिस्तान को इस सम्मेलन का बॉयकॉट करना चाहिए।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story