सूरत रेप-मर्डर केस की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, पीड़िता की पहचान करने वाले को पुलिस देगी 20 हजार
सूरत रेप और हत्या केस की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी। सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने इस बात की जानकारी दी। 6 अप्रैल को सूरत के पांडेसरा इलाके में एक क्रिकेट ग्राउंड के पास 11 साल बच्ची की लाश मिली थी।

सूरत रेप और हत्या केस की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी। सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने इस बात की जानकारी दी। 6 अप्रैल को सूरत के पांडेसरा इलाके में एक क्रिकेट ग्राउंड के पास 11 साल बच्ची की लाश मिली थी।
इसे भी पढ़ेंः कठुआ गैंगरेप पर बोले प्रकाश जावड़ेकर, राहुल ने कांग्रेस के शासन में रेप पर मार्च क्यों नहीं निकाला
सतीश शर्मा ने कहा कि लड़की पहचान के लिए पूरे सूरत में 1200 पोस्टर लगाए गए है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी पीड़ित या उसके परिवार के बारे में बताएगा हम उसे 20 हजार रुपए का इनाम भी देंगे।
1200 posters have been posted across Surat for identification of girl. Have announced reward of Rs 20,000 for anyone providing information about the victim or her family. Case has been handed over to crime branch: Satish Sharma, Police Commissioner on Surat rape and murder case pic.twitter.com/ILvOa8Fe0m
— ANI (@ANI) April 15, 2018
पुलिस ने रेप, हत्या, पॉक्सो कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को ढूंढने में लगी है। 11 साल की इस बच्ची का रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी।
बच्ची के शरीर पर 80 जख्म
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि बच्ची के साथ आठ दिनों तक रेप हुआ। बच्ची के शरीर पर 80 जख्मों के निशान भी मिले। पूरे गुजरात में सूरत रेप और मर्डर केस के लिए विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App