- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
देश के इतिहास में पहली बार मीडिया के सामने आए SC के 4 जज, थोड़ी देर में CJI भी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि यह देश के इतिहास में असाधारण मौका है।

देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों ने मीडिया को संबोधित किया। चीफ जस्टिस के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस चेलमेश्वर के घर पर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि कभी-कभी होता है कि देश के सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था भी बदलती है।
Let the nation decide that: Justice J.Chelameswar on if the CJI should be impeached pic.twitter.com/0R1qt8v4mq
— ANI (@ANI) January 12, 2018
सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक से काम नहीं कर रहा है जिससे देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते की देश की न्यायपालिका की निष्ठा पर सवाल उठे और हमपर 20 साल बाद कोई आरोप लगे।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया युवा मोहत्सव का उद्धाटन, कहा- देश के युवाओं और ऊर्जा के लिए बेहद प्रेरणादायी
उन्होंने कहा कि हमने अनियमितताओं पर चीफ जस्टिस से बाक की लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि चार महीने पहले हमने चीफ जस्टिस को खत लिखा था। इस खत में हमने प्रशासन के बारे में कुछ मुद्दे उठाए थे। बता दें कि ये खत 7 पेजों का है जिसमें अनियमितताओं को लिखा गया है।
चीफ जस्टिस पर देश को फैसला करना चाहिए, हम बस देश का कर्ज अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने चीफ जस्टिस से कहा कि कई चीजों में बदलाव करना जरूरी है, इस बारे में चिठ्ठी लिखी। हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने कहा कि हमने कुछ जजों को लेकर भी शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने नहीं सुनी।
गौरतलब है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को तलब किया।
यै है वो खत जो 4 जजों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को लिखा था।