वीडियोः कनाडा में टकराए दो पैसेंजर विमान, विंग्स में लगी आग, 168 यात्री थे सवार
टोरोंटो पियरसन एयरपोर्ट पर दो पैसेंजर जेट्स आपस में टकरा गए। मामला उस समय का है जब खाली सनविंग एयरलाइंस के विमान को खींचा जा रहा था तभी उसके पंख वेस्टजेट एयरलाइंस के प्लेन के पंख से जाकर टकरा गए।

टोरोंटो पियरसन एयरपोर्ट पर दो पैसेंजर जेट्स आपस में टकरा गए। मामला उस समय का है जब खाली सनविंग एयरलाइंस के विमान को खींचा जा रहा था तभी उसके पंख वेस्टजेट एयरलाइंस के प्लेन के पंख से जाकर टकरा गए।
इस विमान में 168 यात्री और 6 क्रू मेंमबर्स शामिल थे। यात्रियों ने इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो पोस्ट करते हुए एक यात्री स्टेफिन बेलफोर्ड ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि- पायलट ने अभी अभी सूचना दी है कि विमान की सनविंग विमान से टक्कर हुई है।
इसे भी पढ़ेंः केंद्र सरकार ने SC से कहा- सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान अनिवार्य न हो
खाली सनविंग एयरलाइन्स के प्लेन को खींचा जा रहा था तब उसके पंख वेस्टजेट एयरलाइन्स के प्लेन के टकरा गए। जो मैक्सिको से आ रहे थे। जिसमें 168 यात्री और 6 क्रू मेंमबर्स मौजूद थे। वेस्टजेट फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए।
Our plane was crashed into by another plane right after the pilot announced they were "low on staff"
A post shared by Stephen Belford (@stephen_belford) on
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विंग में से आग निकल रही है। थोड़ी ही देर बाद आग बढ़ती चली गई। आग बढ़ने से यात्री घबराने लगे और भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन क्रू मेंबर्स ने उन्हें आराम से बैठने की सलाह दी।
वेस्टजेट पैसेंजर गसतावो लोबो ने बताया कि, 'दो प्लेनों की टक्कर की आवाज अंदर तक आई थी। टक्कर बहुत थोड़ी सी हुई थी। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था।' वीडियो खत्म होते वक्त एक अनाउंसमेंट होती है- 'सभी लोग अपनी सुरक्षा पेटी बांध लें।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App