आईएनएक्स मीडिया केस: वित्त मंत्रालय के पूर्व अधिकारियों को समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वर्ष 2007 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से जुड़े मुद्दे संभालने वाले वित्त मंत्रालय के कुछ पूर्व अधिकारियों को समन किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 March 2018 4:49 AM GMT Last Updated On: 6 March 2018 4:49 AM GMT
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वर्ष 2007 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से जुड़े मुद्दे संभालने वाले वित्त मंत्रालय के कुछ पूर्व अधिकारियों को समन किया है।
उल्लेखनीय है कि निदेशालय आईएनएक्स मीडिया सौदे में धन शोधन( मनी लॉन्ड्रिंग) की जांच कर रहा है जिसमें पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम जांच के दायरे में हैं।
अधिकारियों ने आज बताया कि उन्होंने कम से कम चार पूर्व अधिकारियों को पूछताछ के लिए समन किया है। एक बार वह गवाही दे दें तो उनके बयान को मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून(पीएमएलए) के तहत रिकॉर्ड किया जाएगा।
इन अधिकारियों में से कुछ को एयरसेल- मैक्सिस एफआईपीबी मामले में पूछताछ के लिए सम्मन किया गया है और कुछ को आईएनएक्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इसके अलावा निदेशालय आईएनएक्स मीडिया के पूर्व निदेशक पीटर मुखर्जी से कल फिर मुंबई जेल में पूछताछ करेगा। मुखर्जी शीना बोरा हत्या मामले में जेल में हैं, ईडी ने उनसे पिछले साल भी पूछताछ की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story