स्वदेशी मिसाइल ''अस्त्र'' का सफलतापूर्वक परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई
अस्त्र मिसाइल को बनाने में 50 से अधिक कंपनियों ने योगदान दिया।

उड़ीसा के बालासोर के पास बंगाल की खाड़ी में हवा से हवा में मार करने वाला अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। अस्त्र मिसाइल के परीक्षण का यह अंतिम चरण था।
इस मिसाइल को बहूत जल्द ही इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया जा सकता है। शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि 11 से 14 सितंबर के बीच अस्त्र मिसाइल को एसयू-30 विमानों के जरिए पायलट रहित विमानों को निशाना बनाया गया।
आपको बता दें कि इस दौरान अस्त्र मिसाइल के कुल सात बार परीक्षण किए गए और हर बार वह सफल ही रहा।
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसे इंडियन एयरफोर्स को सौंप दिया जाएगा।
अस्त्र मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके लिए डीआरडीओ, वायु सेना समेत सभी एजेंसियों को बधाई दी।
गौरतलब है कि अस्त्र मिसाइल के विकास में 50 से अधिक कंपनियों ने अपना योगदान दिया। जिसका नेतृत्व कार्यक्रम के निदेशक डॉ. एस वेणुगोपाल ने किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App