Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हीरों से भरा बैग लौटाकर छात्र ने पेश की मिसाल

गुजरात के चौकीदार के बेटे ने हीरों से भरा बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

हीरों से भरा बैग लौटाकर छात्र ने पेश की मिसाल
X

गुजरात के सूरत में एक चौकीदार के बेटे ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। हुआ यूं कि क्रिकेट खेलने के दौरान 15 साल के इस युवक को 700 कैरेट के हीरे मिले, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई जाती है।

9 वीं क्लास में पढ़ने वाला विशाल उपाध्याय घर के बगल के मैदान डायमंड स्ट्रीट में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान उसके एक दोस्त ने शॉट मारा, बॉल जाकर पार्किंग में गिर गई।

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार 2022 तक नक्सलवाद और कश्मीर मुद्दे का निकलेगी तोड़: राजनाथ सिंह

बॉल लेने के लिए विशाल सड़क के दूसरी तरफ गया, वहीं उसने एक पैकेट को देखा जो कि बाइक के नीचे पड़ा था। पैकेट खोलकर देखा तो उसमें सिर्फ हीरा ही हीरा था। विशाल इस हीरे के पैकेट को लेकर अपने घर आ गया और घरवालों को बिना बताए इसे संभालकर रख दिया।

बाद में पूछने पर उसने बताया कि इस हीरे को असली मालिक के पास पहुंचाना था। अगले दिन हीरे का असली मालिक खोजता हुआ वो फिर से उसी पार्किंग में जा पहुंचा। जहां उसने हीरे के मालिक की आवाज सुनी और असका पीछा किया।

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: अब कॉल ड्राप होने पर ग्राहकों को मिलेगा इतने लाख का मुआवजा

जिसके बाद विशाल उस हीरे के पैकेट को उसके मालिक को सौंप दिया। हीरे के मालिक ने खुश होकर उसे 41 हजार का इनाम दिया। बता दें कि विशाल की मां कपडों को टांकने का काम करती है, जबकि बड़ा भाई अकाउंट का काम करता है।

बता दें कि विशाल ने अपनी जिंदगी का एक किस्सा बताते हुए कहा कि एक बार उसे खेलते वक्त 50 रुपए खो गए थे। पूरी रात नींद नहीं आई थी। दिन भर उस 50 रुपए के बारे में ही सोचता रहा। मैं समझ सकता हूं कि जिसका कीमती हीरा खो गया हो। उसे कितना दुख हुआ होगा। इनाम में मिले रुपए के बारे में पूछने पर उसने बताया कि मैं इस ईमान के पैसों को अपनी पढ़ाई में लगाउंगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story