- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
केरल में RSS कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, गम्भीर घायल अस्पताल में एडमिट
केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्तओं पर लगातार हमले होते रहे है।

केरल राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसाए जारी रही है। जिसमें सूबे के कन्नूर में एक बार फिर RSS कार्यकर्ता पर हमले की जानकारी मिली है। केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्तओं पर लगातार हमले होते रहे है जिसमें कई सौ कार्यकर्ता अपनी जान गवां चुके हैं।
निधीश नाम के RSS कार्यकर्ता पर रविवार शाम कन्नूर के इडाक्कड़ में हमला किया गया। इससे पहले 10 अक्टूबर को केरल के थालास्सेरी में RSS कार्यकर्ता सुरेश को ऑटो रिक्शा से बाहर खींचकर लोहे की रॉड से पिटाई की गई थी।
#Kerala: RSS activist attacked in #Kannur, hospitalized pic.twitter.com/RDwC80JPGk
— ANI (@ANI) October 15, 2017
बता दें कि रविवार को हुए हमले में बुरी तरह से घायल कार्यकर्ता को पहले थालास्सेरी के अस्पताल में भर्ती किया गया। फिर कोझीकोड़ के अस्पताल ले जाया गया। कार्यकर्ता के हाथ, पैर और सिर पर हमला किया गया है।
पुलिस को शक है कि इस हमले के पीछे CPM कार्यकर्ताओं का हाथ हो सकता है, लेकिन अभी इसकी अभी सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं अभी तक हमलावरों की पहचान भी अभी नहीं की जा सकी हैं।
राज्य में कार्यकर्ताओं की हत्या व हिंसा की घटनाओं के विरोध में बीजेपी 15 दिनों की 'जन रक्षा यात्रा' निकाल रही है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य की लेफ्ट सरकार पर बड़ा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि केरल की सीपीएम सरकार ने केरल जैसे खूबसूरत राज्य को राजनीतिक कब्रिस्तान बना दिया।
राज्य में जन रक्षा यात्रा कर बीजेपी लेफ्ट पर लगातार हमले कर रही है। साथ ही, राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने की भी कोशिश की जा रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तीन अक्टूबर मंगलवार को केरल के कन्नूर जिले के त्रिवेंद्रम तक की राज्यव्यापी पदयात्रा का आगाज किया था।
आगे का कि सीपीएम सोचती है कि वो हिंसा कर हमें डरा सकती है, लेकिन बीजेपी सिर कटवा सकती है लेकिन सिर झुका नहीं सकती। हमने देश बचाने के लिए लड़ाई करने की कसम खाई है। इसको निभाने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है।