रेक्स टिलरसन ने काबुल में की भारत की जमकर तारीफ, पाकिस्तान को भी चेताया
भारत ने अफगानिस्तान के लिए शांतिपूर्ण तरीके से बहुत महत्वपूर्ण काम किया हैं।

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने अफगानिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान अगफान के प्रति भारत की जमकर तारीफ की है। टिलरसन ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान के लिए शानदार काम किया है और हमें विश्वास है कि भारत इस तरह के काम भविष्य में भी करता रहेंगा।
They (India) already are providing important economic activity, creating jobs, which is important for future Afghanistan: US Secy of State
— ANI (@ANI) October 23, 2017
उन्होंने अपने बयान में कहा कि भारत ने अफगानिस्तान में शांतिपूर्ण तरीके से बहुत महत्वपूर्ण सकारात्मक भूमिका निभाई हैं और अफगानिस्तान में भारत पहले से ही महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि प्रदान कर रहा है। जिससे उसकी आर्थिक स्थिति ऊचांईयों पर पहुची है।
We believe India has very important positive role they can play in process to achieve peaceful, stable Afghanistan: Rex Tillerson in Kabul
— ANI (@ANI) October 23, 2017
उन्होंने यूएस राज्य की सुरक्षा की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत के काम से अफगानिस्तान में वहां के युवाओं के लिए नौकरियां पैदा हो रही है जो अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करेंगी।
...to move process forward of creating opportunity for reconciliation&peace in Afghanistan&also ensuring stable future of Pak: Tillerson 2/2
— ANI (@ANI) October 23, 2017
उन्होंने पाकिस्तान को भी अफगानिस्तान के साथ इस तरह के काम करने के लिए चेताया है और कहा कि पाकिस्तान को इस अवसर को निभाना चाहिए। जिससे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सुलह और शांति स्थापित हो सके।
बता दें उन्होंने ये बातें काबुल में कहीं हैं। वे इस समय आफगानिस्तान के दौरे पर है और अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की भारत यात्रा मंगलवार शाम शुरू हो रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App