State of the union 2019 : डोनाल्ड ट्रंप बोले, दो देशों को युद्ध नहीं करना चाहिए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को स्टेट ऑफ द यूनियन 2019 के कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महान देशों को अंतहीन युद्ध नहीं लड़ना चाहिए। यह इशारा सीरिया और अफगानिस्तान को लेकर था।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 Feb 2019 9:27 AM GMT
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को स्टेट ऑफ द यूनियन 2019 के कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महान देशों को अंतहीन युद्ध नहीं लड़ना चाहिए। यह इशारा सीरिया और अफगानिस्तान को लेकर था।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वार्षिक स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन में बदले, प्रतिरोध और प्रतिशोध की राजनीति को खारिज करने का आह्वान किया। ट्रंप ने ‘हास्यास्पद पक्षपातपूर्ण जांच' की आलोचना करते हुए कहा कि जहां शांति और कानून है वहां युद्ध और जांच का स्थान नहीं।
US President Donald Trump's State of the Union address at the US Capitol in Washington, DC: We are now making it clear to China that after years of targeting our industries & stealing our intellectual properties, the theft of American jobs & wealth has come to an end. pic.twitter.com/CmuWkkg1M6
— ANI (@ANI) February 6, 2019
ट्रंप ने वैध आव्रजकों की सराहना करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि लोग अमेरिका आएं लेकिन उन्हें वैध तरीके से आना होगा। ट्रंप ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि कमरे में मौजूद अधिकतर लोगों ने इसके पक्ष में मतदान किया लेकिन दीवार कभी नहीं बनी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- state of the union united states congress Donald Trump livestream state of the union address speech president of the united states Sergeant at Arms of the United States House of Representatives state of the union united states congress Donald Trump livestream state of the union address speech president of the united states Sergeant at Arms of the United States House of Representatives संघ के राज्य संयुक्त राज्य कांग्रेस डोन�
Next Story