पेड़ में सांप और ॐ जैसी आकृति उभरी, लोगों ने शुरू की पूजा-पाठ
लखनऊ के गुडंबा स्थित एक गांव में हैरतअंगेज वाकिया देखने को मिला। यहां एक पेड़ में सांप और ॐ जैसी आकृति बनने पर लोगों ने उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी। अंधविश्वास पर भरोसा करने वाले कब-किस चीज को धार्मिक मान्यता देकर पूजने लगें, कोई भरोसा नहीं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Dec 2018 6:32 PM GMT
लखनऊ के गुडंबा स्थित एक गांव में हैरतअंगेज वाकिया देखने को मिला। यहां एक पेड़ में सांप और ॐ जैसी आकृति बनने पर लोगों ने उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी। अंधविश्वास पर भरोसा करने वाले कब-किस चीज को धार्मिक मान्यता देकर पूजने लगें, कोई भरोसा नहीं।
सिर्फ इतना ही नहीं तीन दिन से इस गांव में मेले जैसा माहौल है। हालांकि उद्यान विभाग के विशेषज्ञों ने इसे अंधविश्वास बताया है। उन्होंने कहा कि अक्सर पेड़ों में ऐसी आकृति निकल आती है। यह एक नैचरल प्रोसेस है। इसे नाग-नागिन से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।
पेड़ का नाम है कनकोहर
कुर्सी रोड स्थित बेलहा, कपासी गांव निवासी रामखेलावन, जगदेव, विकास समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक कनकोहर नाम का काफी पुराना पेड़ है। पेड़ में नाग नागिन और ॐ जैसी आकृति कुछ दिनों पहले उभर आई थी। जिसे देख कर कुछ लोगों ने इसे हिन्दू आस्था से जोड़ दिया। यह चर्चा पूरे इलाके में फैल गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story