थाईलैंडः गुफा में फंसे फुटबॉल टीम के 6 बच्चों को बचाव टीम ने बचाया, बाकियों को भी जल्द बाहर लाने की कोशिश
थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में फंसे 12 फुटबॉल खिलाड़ियों में से 6 बच्चों को बचाव दल ने बाहर निकाल लिया है। बचाव टीम ने 4 से 5 घंटे की मेहनत के बाद इन खिलाड़ियों को बाहर निकालने में सफलता मिली।

पिछले दो हफ्ते से भी अधिक समय से थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में फंसे 12 फुलबॉल खिलाड़ियों में से 6 बच्चों को बचाव दल ने बाहर निकाल लिया है। बता दे कि बचाव टीम ने 4 से 5 घंटे की मुशक्त के बाद इन खिलाड़ियों को बाहर निकालने में सफल हो पाई हैं।
ये भी पढ़ेःयोगी सरकार के विधायक ने फिर दिया विवादित बयान, बोले- अब लॉर्ड राम भी नहीं रोक पाएंगे रेप की घटनाएं
इस बात की पुष्टि खुद थाईलैंड सरकार ने की है। बता दे कि बचाव अभियान में कुल 13 अंतरराष्ट्रीय गोताखोर और थाई सील के 5 अफसरों की टीम भी शामिल है। बचाव टीम जल्द ही बाकी बचे बच्चों को भी जल्द ही गुफा से बाहर निकाल लेगी।
Six boys rescued from flooded Thai cave: AFP news agency
— ANI (@ANI) July 8, 2018
बचाएं गए सभी 6 बच्चों को जांच के लिए थाईलैंड के एक अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनकी जांच कर उन्हें जरूरी मेडिकल मदद दी जाएगी।
Chiang Rai: #Visuals from outside the hospital where six boys of a soccer team rescued from flooded Thai cave are undergoing treatment. #Thailand pic.twitter.com/MhzbOOmy1e
— ANI (@ANI) July 8, 2018
गौरतलब है कि 'वाइल्ड बोर्स' नाम की यह फुटबॉल टीम पिछले महीने की 23 तारीख से इस गुफा में फंसी हुई थी। बता दे कि ये खिलाड़ी अपने अभ्यास मैच से लौटते वक्त भारी बारिश के कारण गुफा में पानी भरने से वहां फंस गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App