Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

महाराष्ट्र में भाजपा से शिवसेना के रिश्ते टूट के कगार पर, उद्धव ठाकरे ने दी बड़ी चेतावनी

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा से उसकी सहयोगी शिवसेना के रिश्ते टूट के कगार पर पहुंच गए हैं।

महाराष्ट्र में भाजपा से शिवसेना के रिश्ते टूट के कगार पर, उद्धव ठाकरे ने दी बड़ी चेतावनी
X

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा से उसकी सहयोगी शिवसेना के रिश्ते टूट के कगार पर पहुंच गए हैं। इसके संकेत भाजपा और शिवसेना के नेताओं की ओर से दिए जाने लगे हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जहां कड़ा रुख अपनाया है, वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी बड़ी चेतावनी दे दी है।

यह भी पढ़ें: भाजपा की कलई खोलने गुजरात का दौरा करेंगे यशवंत सिन्हा, कांग्रेस उत्साहित

उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर हमले तेज कर दिए हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को समय पूर्व चुनाव के लिए तैयार रहने की भी चेतावनी दे डाली है। इसके साथ ही शिवसेना ने भाजपा सरकार के घोटालों को लेकर जनता में बुकलैट्स बांटनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : शिवराज को CBI क्लीन चिट पर राहुल का तंज - नैतिकता गई कूड़ेदान, जय स्वच्छ भारत अभियान!

दोनों के रिश्तों में खटास की हाल की वजह कांग्रेस के पूर्व नेता नारायण राणे को प्रदेश की कैबिनेट में जगह देने को लेकर तेज हुआ है। वैसे दोनों पार्टियों के रिश्तों में टकराव उस समय से ही शुरू हो गया था, जब केंद्र में मोदी कैबिनेट में शिवसेना को जगह नहीं दी गई थी।

यह भी पढ़ें: 'आप' सरकार बनाम केंद्र : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, दिल्ली का एलजी फाइल दबाकर नहीं बैठ सकता

हाल ही में शिवसेना के प्रमुख नेता संजय राउत ने कहा था कि अब देश में पीएम मोदी की लहर गायब हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ भी की थी। साफ है कि शिवसेना की कांग्रेस के साथ खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी ने किए तीखे प्रहार, कहा- लॉफिंग क्लब बन गई है कांग्रेस

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story