केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से खफा हुए शिवसेना और जेडीयू
संजय राउत ने कहा कि भाजपा ने एनडीए की हत्या कर अपने बहुमत का घमंड दिखाया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 Sep 2017 4:20 PM GMT Last Updated On: 3 Sep 2017 4:20 PM GMT
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से एनडीए के घटक दल शिवसेना और जदयू खुश नहीं हैं। शिवसेना ने जहां इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं, वहीं जदयू ने कुछ भी खास कहने से इनकार कर दिया है। दोनों दलों की नाराजगी इससे भी जाहिर होती है कि इनका कोई भी नेता शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुआ।
This #cabinetreshuffle and the one before this were only BJP reshuffles not of NDA :Sanjay Raut,Shiv Sena pic.twitter.com/GqnflKUBOB
— ANI (@ANI) September 3, 2017
शिवसेना के नेता संजय राउत ने तो मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। भड़की शिवसेना ने कहा है कि कि यह विस्तार एनडीए का नहीं हैं, बल्कि भाजपा का था। संजय राउत ने कहा कि भाजपा ने एनडीए की हत्या ही कर दी है। भाजपा ने अपना बहुमत का घमंड दिखाया है। यही वजह है कि हम इस पर ध्यान नहीं दिया गया। भाजपा को लगता है कि उसके पास बहुमत है तो अपना ही चलाएंगे।
इस बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी का कहना है कि यह भाजपा के अंदर का फेरबदल है, इसका एनडीए से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए इसपर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं ठीक नहीं है। बता दें कि काफी दिनों से चर्चा थी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू को जगह दी जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
It was BJP's internal reshuffle and not NDA's, so we would not like to comment on it: KC Tyagi,JDU #cabinetreshuffle pic.twitter.com/l6mokLaVWO
— ANI (@ANI) September 3, 2017
उधर, जदयू को कोई तव्वजो नहीं मिलने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर करारा कटाक्ष किया है। लालू ने कहा कि जेडीयू को शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण नहीं मिलना दिखाता है कि जो अपनों को छोड़ देता है, उसे दूसरे भी घास नहीं डालते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story