जापान तट के पास डूबा जहाज, कई भारतीय लापता
15 भारतीयों को बचाया गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Oct 2017 9:23 AM GMT
जापान के तट के करीब प्रशांत महासागर के पास एक मालवाहक पोत डूब गया है। इसके बाद से चालक दल में मौजूद 11 भारतीय सदस्यों का कोई पता नहीं है। ओकिनावा के तट के पास ये पोत डूबा जिसमें 15 भारतीय सदस्यों को बचा लिया गया लेकिन 11 लापता हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि फिलीपीन , जापान और चीन में भारतीय राजनयिक मिशन ने इनकी तलाश के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में बचाए गए भारतीयों के नामों की सूची मिल गई है।
जापानी तटरक्षक ने कहा कि मालवाहक पोत 'एमरल्ड स्टार' ने दिक्कत में होने के संकेत तब दिए जब ये फिलीपीन के उत्तरी तट से 280 किलोमीटर दूर था। इस पोत पर 26 भारतीय सवार थे। इस पोत का वजन 33,205 टन है।
जापानी तटरक्षकों ने बताया कि लापता चालक दल के सदस्यों को खोजने के लिए गश्ती नौका और विमान भेजा गया था लेकिन तूफान आने के कारण अभियान पूरा नहीं हो पाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story