नीतीश ने शरद को दिया बड़ा झटका, जल्द टूट सकती है JDU
सांसद अली अनवर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण निलंबित कर दिया है।

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पर बड़ी कार्रवाई की है।
शरद यादव को राज्यसभा में जेडीयू के नेता के पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह आरसीपी सिंह को इस पद पर नियुक्त किया गया है।
Met Vice President & gave in writing that we have elected RCP Singh as our leader in Rajya Sabha: Vashishtha Narayan, Bihar JDU President pic.twitter.com/yHenfhj70s
— ANI (@ANI) August 12, 2017
बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हमने आरसीपी सिंह को सदन में अपना नया नेता चुना है और इस बात की लिखित जानकारी उपराष्ट्रपति को मिलकर दे दी गई है।
इससे पहले जेडीयू के सांसद अली अनवर को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया था।
इसे भी पढ़ें- बोले सीएम नीतीश, शरद यादव खुद लें अपना निर्णय
आपको बता दें कि जेडीयू के सांसद अली अनवर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दवरा बुलाई गई 18 विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने गए थे।
हालांकि इन सब से दूर जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव फिलहाल बिहार के दौरे पर है। शरद जनता के बीच जाकर लोगों को ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि नीतीश कुमार ने उन्हें धोखा दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App