गुजरातः पूर्व कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ''जन विकल्प'' में हुए शामिल
गुजरात में कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह वाघेला ने नए दल का दामन थाम लिया है।

गुजरात में कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह वाघेला ने नए दल का दामन थाम लिया है। नई पार्टी का नाम है जन विकल्प और इसे वाघेला के ही समर्थकों ने गठित किया है। इससे पहले सुनने में आ रहा था कि वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
Gujarat: Former Congress leader Shankersinh Vaghela joins 'Jan Vikalp', a party formed by his supporters pic.twitter.com/llo7ZhBa4X
— ANI (@ANI) September 19, 2017
अब देखने होगा कि वाघेला का नया कदम आगामी विधानसभा चुनाव में क्या रंग लाता है। क्या वो अकेले ही चुनाव में उतरेंगे या भाजपा से गठजोड़ भी करेंगे। सियासी पंडितों की मानें तो वाघेला अब गुजरात में उतने पावरफुल नहीं रहे हैं, जितना पहले थे।
बता दें कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला गुजरात की सियासत में बड़ा रोल अदा करते रहे हैं। जुलाई 2017 को ही उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कर दिया था। विधानसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर वाघेला 57 कांग्रेसी विधायकों की अगुवाई कर रहे थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App