शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भारत-चीन के बीच कई मुद्दों पर होगी वार्ता, पाकिस्तान को किया साइडलाइन
शंघाई सहयोग संगठन बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को चीन जाएंगे। इस पर चीन में भारतीय राजदूत गौतम बंबावले ने कहा कि भारत पहली बार पूर्ण सदस्यता लेने के बाद शंघाई सहयोग संगठन में हिस्सा लेगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 Jun 2018 11:20 AM GMT
शंघाई सहयोग संगठन बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को चीन जाएंगे। इस पर चीन में भारतीय राजदूत गौतम बंबावले ने कहा कि भारत पहली बार पूर्ण सदस्यता लेने के बाद शंघाई सहयोग संगठन में हिस्सा लेगा।
गौतम बंबावले ने कहा कि पाकिस्तान भी इस शंघाई सहयोग संगठन बैठक में हिस्सा लेगा। यहां पर आतंकवाद जैसे जरुरी मुद्दे पर निश्चित ही चर्चा की जाएगी।
गौतम बंबावले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति जी जिनपिंग से कल यानि 9 जून को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और यहां कई मुद्दों पर चर्चा होगी और यहां वुहान में हुई अनौपचारिक बैठक में हुई चर्चा को यहां से आगे बढ़ाया जाएगा।
#WATCH Qingdao: Ahead of SCO Summit, Indian Ambassador to China, Gautam Bambawale, says, 'There is no doubt that India-China relations have gone through a transformation after Wuhan informal summit, we have left #Doklam crisis behind & moved forward to better ties.' pic.twitter.com/x1vzTS2zl5
— ANI (@ANI) June 8, 2018
गौतम बंबावले ने कहा कि पाकिस्तान ने हमसे कोई औपचारिक बैठक की बात नहीं की है लेकिन इस तरह की बैठक (शंघाई सहयोग संगठन) में सभी नेता बैठक के अलावा भी मिलते है।
बंबावले ने यह साफ कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई औपचारिक बैठक नहीं होगी। आपको बता दे कि शंघाई सहयोग संगठन की बैठक किंगदाओ में 9-10 जून को होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story