अफगानिस्तान: चुनावी रैली के दौरान विस्फोट, NSD अधिकारी समेत 12 लोगों की मौत- 32 घायल
अफगानिस्तान में शनिवार को महिला उम्मीदवार की चुनावी रैली में समर्थकों को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया।

अफगानिस्तान में शनिवार को महिला उम्मीदवार की चुनावी रैली में समर्थकों को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
टोलो न्यूज के मुताबिक चुनाव में किस्मत आजमा रहीं उम्मीदवार नजीफा युसेफीबेक की चुनावी रैली में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में एनडीएस अधिकारी और पुलिसकर्मी समेत कम से कम 12 लोग की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।
#Afghanistan: At least 12 people including an NDS officer and policeman were killed and 32 others were wounded in an explosion at election rally of a female candidate in Rostaq district of Takhar province, on Saturday afternoon, police confirmed: TOLO News
— ANI (@ANI) October 13, 2018
बता दें कि यह चुनावी रैली तकहर प्रांत में की जा रही थी। तकहर प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद जवाद हेजरी ने बताया कि यहां संसदीय चुनाव में किस्मत आजमा रहीं उम्मीदवार नजीफा युसेफीबेक के प्रचार अभियान के दौरान हमला किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App