हैदराबाद पुलिस के मिली बड़ी सफलता, फर्जी डिफेंस और आईटी जॉब कंपनी का भंडाफोड, 7 गिरफ्तार
हैदराबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां नौकरी के नाम पर फर्जी कंपनी चलाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया गया है।

हैदराबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां नौकरी के नाम पर फर्जी कंपनी चलाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- मेट्रो में पीटे गए कपल के समर्थन में उतरीं लड़कियों के साथ भी छेड़छाड़, दर्ज कराई शिकायत
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फर्जी रक्षा और आईटी कंपनी के नाम पर धंधा चलाने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
#Hyderabad: Seven people arrested by the Police as they busted a fake defence & IT companies job racket. 4 police uniforms, 31 fake military appointment orders/call letters, 33 original educational certificates, 3 laptops, 1 printer & 1 car was seized from their possession.
— ANI (@ANI) May 5, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App