पाकिस्तान: चुनाव प्रचार के मद्देनजर पंजाब ने शीर्ष नेताओं की सुरक्षा प्रधानमंत्री के स्तर तक बढ़ाई गई
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने सियासतदानों को निशाना बना कर किए गए हमले के मद्देनजर इमरान खान, शाहबाज शरीफ और बिलावल भट्टो समेत राजनीतिक पार्टियों की नेताओं की सुरक्षा को बढ़ाकर चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री के स्तर तक कर दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 July 2018 7:02 AM GMT
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने सियासतदानों को निशाना बना कर किए गए हमले के मद्देनजर इमरान खान, शाहबाज शरीफ और बिलावल भट्टो समेत राजनीतिक पार्टियों की नेताओं की सुरक्षा को बढ़ाकर चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री के स्तर तक कर दिया है।
द नेशन की खबर के मुताबिक, पंजाब के गृह मंत्री शौकत जावेद ने आज कहा है कि बलूचिस्तान और खैबर पुख्तूनख्वा में फिदायीन हमलों के मद्देनजर उम्मीदवारों और तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को चुनाव के दौरान उचित सुरक्षा कवर मुहैया कराया जाएगा। संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था और सियासी नेतृत्व की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
अखबार के मुताबिक, जावेद ने कहा कि पंजाब सरकार ने तहरीक - ए इंसाफ प्रमुख इमरान खान, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सह अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ समेत सभी शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व की सुरक्षा को बढ़ाकर प्रधानमंत्री के स्तर तक करने के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं।
पाकिस्तान के नेशनल काउंटर टेररिज़म ऑथोरिटी ने चेताया था कि सभी प्रमुख पार्टियों के नेताओं की सुरक्षा को गंभीर खतरा है और फिदायीन हमलावर उनको निशाना बना सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story