महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन, परिवार ने की पुष्टि
1974 में ब्लैक हॉल्स पर असाधारण रिसर्च करके उसकी थ्योरी मोड़ देने वाले स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है।

दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिक और 1974 में ब्लैक हॉल्स पर असाधारण रिसर्च करके उसकी थ्योरी मोड़ देने वाले स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है।
स्टीफन हॉकिंग के परिवार ने इसकी पुष्टि की है। परिवार ने बुधवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि स्टीफन हॉकिंग का निधन हो चुका है। उनका निधन उनके घर पर हुआ है जो कि कैंब्रिज में है।
Professor #StephenHawking has died at the age of 76, says family spokesperson: UK Media pic.twitter.com/Rz0aA36P1U
— ANI (@ANI) March 14, 2018
हॉकिंग के बेटे लूसी, रोबॉट और टीम ने कहा कि हम बहुत दुखी है कि हमारे पिता का आज निधन हो गया है। वो बहुत महान वैज्ञानिक थे। जिन्होंने कई असाधरण काम कई सालों तक किए।
बता दें कि इस वैज्ञानिक के दिमाग को छोड़कर उनके शरीर का कोई भी भाग काम नहीं करता था। स्टीफ़न हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 को फ्रेंक और इसाबेल हॉकिंग के घर में हुआ था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App