Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को 3 अरब डालर का कर्ज देगा सऊदी अरब

सऊदी अरब विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को समस्या के समाधान के लिये तीन अरब डालर का कर्ज देगा। यह कर्ज एक साल के लिये होगा।

विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को  3 अरब डालर का कर्ज देगा सऊदी अरब
X

सऊदी अरब विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को समस्या के समाधान के लिये तीन अरब डालर का कर्ज देगा। यह कर्ज एक साल के लिये होगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सऊदी अरब के शाह सलमान से रियाद में मुलाकात के बाद कर्ज देने की घोषणा की गयी। यह मुलाकात 'फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनीशिएटिव मंच' की बैठक के दौरान अलग से हुई।
बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग मजबूत बनाने की इच्छा जतायी। इसके साथ सऊदी अरब ने पाकिस्तान 3 अरब डालर मूल्य का तेल उपलब्ध कराने को लेकर भी समझौता किया। पाकिस्तान इसका भुगतान बाद में करेगा।
ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे तमिलनाडु के पटाखा उत्पादक
इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री खान के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार सऊदी अरब भुगतान संतुलन की समस्या से निपटने के लिये पाकिस्तान को एक साल के लिये तीन अरब डालर की जमा का समर्थन उपलब्ध करायेगा।
जियो न्यूज ने बयान के हवाले से कहा, 'सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 3 अरब डालर तक तेल के आयात के लिये बाद में भुगतान की सुविधा पर भी सहमति जतायी है। यह व्यवस्था तीन साल के लिये होगी। उसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी।'

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story