समाजवादी पार्टी की कमाई में हुआ 198 फीसदी का इजाफा, जानिए केजरीवाल पार्टी का हाल
पिछले पांच सालों में क्षेत्रीय पार्टी की संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 March 2018 12:04 PM GMT
पिछले पांच सालों में क्षेत्रीय पार्टी की संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों में समाजवादी पार्टी की संम्पत्ति में 198 फीसदी का इजाफा हुआ है।
वहीं तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK की संपत्ति में 155 फीसदी और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना की संपत्ति में 92 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
आपको बता दें कि एसोसिएशन फॅार डेमोक्रेटिक रिफॅार्म्स(ADR) ने 22 क्षेत्रीय पार्टियों की संपत्ति को लेकर रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट वित्त वर्ष 2011-12 से 2015-16 के बीच क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा घोषित संपत्ति के आधार पर जारी की गई है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वर्ष 2011-12 में समाजवादी पार्टी की संपत्ति 212.86 करोड़ रुपये थी जो वर्ष 2015-16 में बढ़कर 634.96 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं तमिलनाडु कि AIADMK की संपत्ति वर्ष 2011-12 में 88.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 2015-16 में 224.87 करोड़ रुपये हो गई।
ये भी पढ़ेः राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, कहा- ज्यादा उम्र के DM सफलता में रुकावट
इसी वित्तीय वर्ष में शिवसेना की संपत्ति 20.59 करोड़ रुपये से बढ़कर 39.56 करोड़ रुपये हो गई है।
वहीं साफ-सुथरी राजनीति की दुहाई देने वाली आम आदमी पार्टी भी इस रेस में पीछे नहीं है। आपको बता दें कि पार्टी के निर्माण के बाद नवंबर 2012 में राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्ट्रेशन हुआ था।
वर्ष 2012-13 में आम आदमी पार्टी के पास 1.16 करोड़ की संपत्ति थी। जो 2014-16 में बढ़कर 3.76 करोड़ रुपये हो गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story