अफगानिस्तान के पुस्तकालय पर रूस के विदेश उपमंत्री का बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बयान पर रूस के विदेश उपमंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मुझे बता रहे थे कि उन्होंने अफगानिस्तान में पुस्तकालय बनाया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Jan 2019 4:00 PM GMT
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बयान पर रूस के विदेश उपमंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मुझे बता रहे थे कि उन्होंने अफगानिस्तान में पुस्तकालय बनाया है।
मैं नहीं जानता कि अफगानिस्तान में इसका इस्तेमाल कौन कर रहा है। दुर्भाग्यवश अमेरिका और अन्य देशों में हमारे सहयोगी सेना शक्ति से बहुत अधिक जुड़े हुए हैं।
Russian Deputy Foreign Minister Sergey Ryabkov: In some cases without thinking of the consequences of it, it in itself becomes a destabilising factor. I wish they would change this move soon or later and learn some lessons out of history. (2/2)
— ANI (@ANI) January 9, 2019
उन्होंने आगे कहा कि कुछ मामलों में इसके परिणामों के बारे में सोचा जाता है ये अपने आप में एक अस्थिर कारक है। काश वे इस कदम को जल्द या बाद में बदल देते और इतिहास से कुछ सबक सीखते।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story