RSS का हामिद अंसारी पर हमला, कहा- जहां ठीक लगे जाइए
आरएसएस नेता ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रति ने अपने बयान से समाज को बांटने का काम किया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पूर्व उपराष्ट्रति हामिद अंसारी पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि आपको जो देश सुरक्षित लग रहा है और जहां आप अच्छा महसूस कर सकते हैं वहां आप स्वेच्छा से जा सकते हैं।
आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि कुर्सी पर रहते हुए सर्व-धर्म समभाव और 126 करोड़ भारतीयों की बात करने वाले अंसारी कुर्सी से उतरने के बाद इस बयान से केवल एक धर्म के प्रतिनिधि बन कर रह गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दुस्तान के बारे में इस्लामिक विद्वानों और धर्मगुरुओं ने कहा है कि दुनिया में यह सुकून, प्यार, भाईचारे, शांति, विश्वास और अहिंसा का मुल्क है, जहां इंसानियत फलती-फूलती है।
आरएसएस नेता ने कहा कि हामिद अंसारी ने बयान देकर यह साबित कर दिए हैं कि वह कांग्रेस के बन कर रह गए हैं। साथ ही कहा कि उन्होंने समाज को बांटने का भी काम किया है।
गौरतलब है कि पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि देश के मुस्लिमों में बेचैनी का अहसास और असुरक्षा की भावना पनप रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App