- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
जेएनयू में मुस्लिम छात्र ने पकाई बिरयानी, वाइस चॉंसलर ने लगाया जुर्माना
यूनिवर्सिटी का कहना है कि छात्र ने एक संगीन जुर्म किया है।

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी के कार्यालय ने बीफ बिरयानी बनाने के जुर्म में एक छात्र को सजा दी है।
यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्र पर अपने दोस्तो के साथ मिलकर बिरयानी पकाने और खाने के जुर्म में 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि छात्र ने एक संगीन जुर्म किया है जिसके खिलाफ एक्शन लेना जरूरी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक चीफ प्रॉक्टर कौशल कुमार शर्मा ने यह आदेश जारी किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 4-5 छात्रों पर जुर्माना लगाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन आदेश में कहा गया कि 27 जून को मोहम्मद आमिर मलिक नाम का छात्र संस्थान की एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के बाहर सीढ़ियों के पास खाना (बिरयानी) बनाने और अन्य छात्रों के साथ उसे खाने में शामिल था।
वह संस्थान के सेंटर अॉफ अरेबिक एंड अफ्रीकन स्टडीज का छात्र है। उन्होंने 2013 में जेएनयू में एडमिशन लिया था। आदेश के मुताबिक आरोपी छात्र ने अनुशासन तोड़ा है और उस पर 6 हजार रुपये का फाइन लगाया गया है। उन्हें जुर्माना भरने के लिए 10 दिनों का समय दिया गया है। वहीं छात्र संगठन एबीवीपी ने कहा है कि यह ‘बीफ बिरयानी’थी।
Rs 6000 fine imposed on a student, he was involved in cooking Biryani near the stairs in front of Administrative building on 27th June, and eating it thereafter along with other students. This act is serious in nature: JNU pic.twitter.com/zujhc2Iscp
— ANI (@ANI) November 10, 2017
कॉलेज प्रशासन की नैतिकता के आधार पर भी छात्र ने गलती की है जिसे कॉलेज के वाइस चॉंसलर ने संज्ञान लेते हुए गलत ठहराया है। इस आधार पर छात्र पर 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर उसकी भरपाई और भविष्य में ऐसी गलती ना करने की बात कही गई है। लेटर मिलने के दस दिन के अंदर छात्र जुर्माना भरे और एक सबूत भी दे कि उसने जुर्माना भर दिया है।
इस मामले में आमिर का कहना है कि कि कैंपस के सारे ढाबे रात 11 बजे बंद हो गए थे, इसलिए छात्रों ने खाना पकाने का सोचा उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, हमारे खिलाफ कोई खास आरोप नहीं है। लेकिन वीसी किसी भी काम को नियमों के खिलाफ बता सकते हैं।