नेताओं को उनके चेहरे-मोहरे के आधार पर चुनते हैं मतदाता: शोध में हुआ खुलासा
मतदाताओं की पसंद-नापसंद को लेकर हुए शोध में जो निष्कर्ष सामने आए हैं वह हैरान करने वाले हैं। इसमें पता चला है कि मतदाता नेता को उसके चेहरे- मोहरे के आधार पर चुनते हैं जिसके कारण ऐसे लोग सत्ता के उन पदों पर पहुंच जाते हैं जिनके लायक वे नहीं होते।

मतदाताओं की पसंद-नापसंद को लेकर हुए शोध में जो निष्कर्ष सामने आए हैं वह हैरान करने वाले हैं। इसमें पता चला है कि मतदाता नेता को उसके चेहरे- मोहरे के आधार पर चुनते हैं जिसके कारण ऐसे लोग सत्ता के उन पदों पर पहुंच जाते हैं जिनके लायक वे नहीं होते।
राजनीतिक दल अब नीतियों और राजनिष्ठा के बजाए उम्मीदवारों के व्यक्तित्व पर ध्यान केंद्रित कर सफलता पाने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रिटेन की यूनिवसिर्टी ऑफ केंट और यूनिवर्सिटी ऑफ एक्जेटर के शोधकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि जब लोग स्थानीय प्रतिनिधि को चुनते हैं तो वह देखते हैं कि कौन सक्षम और भरोसेमंद दिख रहा है।
लेकिन इस तरह के लोग आमतौर पर प्रभावी नेता साबित नहीं होते क्योंकि उनका व्यक्तित्व इस तरह के पद पर आसीन होने के लायक नहीं होता। शोधकर्ताओं ने ब्रिटेन के 138 स्थानीय नेताओं से अपने व्यक्तित्व को आंकने को कहा।
ये भी पढ़ेःचुनावों से पहले पाकिस्तानी सिखों को लुभाने के प्रयास में जुटा आतंकी हाफिज सईद
फिर उनके 755 सहयोगी अन्य जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से उनके प्रदर्शन को आंकने को कहा गया। फिर दुनिया भर के 526 लोगों को जन प्रतिनिधियों की तस्वीरें दिखाकर पूछा गया कि वह उनके व्यक्तित्व के बारे में क्या सोचते हैं।
यह संभवत ऐसा पहला शोध है जिसमें मतदान में व्यक्तित्व के प्रभाव और राजनीतिक प्रदर्शन का आकलन किया गया। शोधकर्ताओं ने तथ्यों की तुलना की और पाया कि जिन उम्मीदवारों का चेहरा-मोहरा अच्छा था उन्हें अन्य लोगों की तुलना में अधिक मत मिले, लेकिन उनके सहयोगियों ने उन्हें काम में उतना प्रभावी नहीं पाया। (इनपुट भाषा)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App