रेनॉल्ट मार्केट में लाई AMT वर्जन क्विड कार, कीमत 4.25 लाख रु.
रेनॉल्ट क्वि़ड मारूति सुजुकी ऑल्टो के10 एएमटी को टक्कर देगी।

X
haribhoomi.comCreated On: 12 Nov 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. फ्रेंच ऑटो मेजर रेनॉल्ड ने शुक्रवार को ऑटोमेटिड मैन्युअल ट्रांसमिशन वर्जन स्मॉल हैच क्विड कार लॉन्च की है। हैच क्विड की कीमत 4.25 लाख रु. है।
रेनॉल्ड इंडिया ऑपरेशन के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सोहनी ने कहा कि क्विड भारत में पॉपुलर कार है। कंपनी इस साल से पहले ही करीब 1 लाख गाड़ी सेल कर चुकी हैं। नई कार के मैन्युअल ट्रांसमिशन वर्जन की कीमत एएमटी से 30 हजार रु. ज्यादा है। एएमटी टेक्नोलॉजी ने हैचबैक सेगमेंट में क्विड को पॉपुलर बना दिया है।
टीओआइ के मुताबिक, रेनॉल्ड का 1.0 लीटर इंजन 67बीएचपी की पावर और 91 एनएम देता है। इसमें ऑटोमैटिड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स लगाया गया है। कार में अंदर कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं। ड्राइवर और पैसेंजर सीट के बीच में ज्यादा स्पेस दिया गया है। रेनॉल्ट क्वि़ड मारूति सुजुकी ऑल्टो के10 एएमटी को टक्कर देगी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story