आरबीआई ने बरकरार रखीं प्रमुख नीतिगत दरें, सस्ता नहीं होगा लोन
भारतीय रिजर्व बैंक ''आरबीआई'' ने बुधवार को बजट के बाद पहली मौद्रिक समीक्षा समिति की मीटिंग की है। मौद्रिक समीक्षा समिति मीटिंग में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक 'आरबीआई' ने बुधवार को बजट के बाद पहली मौद्रिक समीक्षा समिति की मीटिंग की है। मौद्रिक समीक्षा समिति मीटिंग में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मौद्रिक नीति ने रेपो रेट को 6 फीसदी पर ही बरकरार रखा है, वहीं रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी पर पर रखा है। बता दें कि यह लगातार तीसरी बार है, जब आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
Repo rate remains unchanged at 6%, and reverse repo rate remains unchanged at 5.75%: RBI pic.twitter.com/CdHhVRauPa
— ANI (@ANI) February 7, 2018
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और बजट में अर्थव्यवस्था को लेकर की गई कई घोषणाओं की वजह से यही तय माना जा रहा था कि आरबीआई ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं करेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App