पूरी तरह संतुष्ट होने पर ही लें 1000 और 500 का नोट: RBI
आम लेने-देन में जमकर हो रहा है नकली नोट का इस्तेमाल

X
haribhoomi.comCreated On: 27 Oct 2016 12:00 AM GMT
मुंबई. देश की इकोनॉमी में नकली नोटों के बढ़ते चलन पर चिंतित भारतीय रिजर्व बैंक ने जनता से कहा कि 1000 और 500 रुपये के नोट को अच्छी तरह से जांच-परख के ही स्वीकार करें।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि ऐसी जानकारियां मिली हैं कि कुछ असामाजिक तत्व आम लेन-देन में ऊंचे मूल्य के नकली नोटों का प्रसार कर रहे हैं। इसलिए लोग 1000 और 500 के नोटों को ‘भलीभांति जांच कर’ स्वीकार करें।
शीर्ष बैंक ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि वे सावधानीपूर्वक जांच-परख कर ही 1,000 और 500 रुपये का नोट लें। हाल ही में दिल्ली के एक इलाके से 10 रुपये के नकली सिक्कों की फैक्ट्री भी पकड़ी गई जहां से 10 रुपये के करीब 800 नकली सिक्के बरामद किए गए थे।
वहीं देश में 10 रुपये के नकली सिक्कों की खबर पर भी आरबीआइ ने एक्शन लिया और कहा कि जो भी 10 रुपये के सिक्कों को नकली बताकर लेने से इनकार करेगा उसके ऊपर ‘देशद्रोह’ का मुकदमा तक चलाया जा सकता है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story