अब 10 फीसदी एटीएम से निकलेंगे सिर्फ 100 के नोट: RBI
केंद्रीय बैंक एक पायलट स्कीम पर काम कर रहा है।

X
नई दिल्ली. देश भर में अब करीब 10 प्रतिशत एटीएम से आप 100 के नोट निकाल सकेंगे। दरअसल खुले पैसों की जरूरत को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। केंद्रीय बैंक एक ऐसी पायलट स्कीम पर काम कर रहा है, जिसके तहत 10 प्रतिशत एटीएम से बस 100 के नोट ही निकलेंगे।
केंद्रीय बैंक की अधिसूचना में कहा गया है, 'स्वच्छ नोट की नीति के तहत जनता की 100 रुपये के नोट की उचित जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। बैंकों को अपने एटीएम में पर्याप्त संख्या में 100 रुपये के नोट डालना चाहिए।'
बैंकों को इस दिशा में प्रोत्साहित करने को एक पायलट परियोजना शुरू करने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि इसके तहत देश में 10 प्रतिशत एटीएम से विशिष्ट रूप से 100 के नोट निकाले जा सकेंगे।
रिजर्व बैंक ने कहा कि ऐसे में बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने 10 प्रतिशत एटीएम में यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। रिजर्व बैंक ने हाल में बैंकों के उन कदमों की समीक्षा की जिसके तहत ऐसे एटीएम लगाए जाने हैं जो कम मूल्य का नोट दें।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story