कांग्रेस पर देशभक्ति से ज्यादा राहुल भक्ति का सुरूर: भाजपा
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल के बयान से कांग्रेस को नुकसान होगा।

X
नई दिल्ली. सर्जिकल स्ट्राइक पर देश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। काग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अमित शाह ने उनके बयान का विरोध किया तो कपिल सिब्बल मीडिया में बीजेपी पर वार करने के लिए आ गए। इसके बाद बीजेपी की तरफ से रवि शंकर प्रसाद ने सिब्बल और राहुल गांधी दोनों पर निशाना साधा।
कांग्रेस के लिए राहुल का बचाव देश के बचाव से ज्यादा जरुरी राहुल गांधी के बयान और उसपर कांग्रेस के स्टैंड को रवि शंकर प्रसाद ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पर देशभक्ति से ज्यादा राहुल भक्ति भारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए राहुल का बचाव देश के बचाव से ज्यादा जरुरी है। रविशंकर प्रसाद ने कपिल सिब्बल के बयान का जवाब देते हुए कहा कि ये कांग्रेस का अहंकार है।
कपिल सिब्बल का बयान बेहद शर्मनाक
रविशंकर ने कहा कि राहुल के बयान से देश को शर्मिंदगी हुई है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल के बयान से कांग्रेस को नुकसान होगा। रवि शंकर ने कपिल सिब्बल के बयान पर अफसोस जताते हुए कहा कि कपिल सिब्बल का बयान बेहद शर्मनाक है। उन्होने कहा कि सिब्बल ने शाह पर निजी हमला किया। उन्होने कहा कि सिब्बल से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story