आईएस के चंगुल से आजाद हुआ राका, चार महीने चले संघर्ष में हजारों की मौत
अभियान शुरू होने के बाद तरीब 1130 नागरिक मारे जा चुके हैं।

अमेरिका समर्थित एक बल ने मंगलवार को बताया है कि उन्होंने लगातार चार महीने से अधिक समय तक संघर्ष के बाद आईएस समूह के कब्जे वाले सीरिया के राका इलाके पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है।
बता दें कि राका पर कब्जे के लिए चार महीने से अधिक समय तक चली इस लड़ाई में कम से कम 3250 लोग मारे गए। इन मारे गए लोगों में एक तिहाई से अधिक आम नागरिक शामिल थे।
यह भी पढ़ें- सीएम विजयन क्या निर्दोष कार्यकर्ताओं की हत्या की नैतिक जिम्मेदारी लेंगे: अमित शाह
इस्लामिक स्टेट के कब्जे के बाद उत्तरी शहर पर नियंत्रण पाने के लिए संघर्ष कर रहे कुर्दिश-अरब सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स ने शहर में रह गये करीब सौ आईएस लड़ाकों को खदेड़ दिया गाया था।
सीरियन ऑब्सर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने अपने एक बायान में कहा कि जून महीने की शुरूआत में अभियान शुरू होने के बाद तरीब 1130 नागरिक मारे जा चुके हैं।
एसडीएफ के प्रवक्ता तलाल सेलो ने बताया, राका में सैन्य अभियान समाप्त हो गया है। हमारे सैनिकों ने राका पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App