ग्रीसः प्रेजीडेंट मेंशन में हुआ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का औपचारिक स्वागत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ग्रीस की राजधानी एथेंस में राष्ट्रपति मेंशन में राजकीय सम्मान के साथ औपचारिक स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अज्ञात सैनिकों के स्मारक पर गए और उन्हें श्रद्धाजंलि दी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 Jun 2018 3:38 PM GMT
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ग्रीस की राजधानी एथेंस में राष्ट्रपति मेंशन में राजकीय सम्मान के साथ औपचारिक स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अज्ञात सैनिकों के स्मारक पर गए और उन्हें श्रद्धाजंलि दी।
आपको बता दे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16 जून को तीन देशों ग्रीस, सूरीनाम और यात्रा पर है। राष्ट्रपति इन तीन देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति की पत्नी भी उनके साथ हैं।
#PresidentKovind paid his respects at the monument of The Unknown Soldier at Athens, Greece 🇮🇳🇬🇷 pic.twitter.com/SjUIoFiGmj
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 18, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सूरीनाम और क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं। वहीं, ग्रीस में 2007 में राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जाने के बाद अब रामनाथ कोविंद गए हैं।
फिलहाल रामनाथ कोविंद ग्रीस में हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रीस के राष्ट्रपति प्रोकोपिस पावलोपोलुस, प्रधानमंत्री एलेक्सी सिप्रास और विपक्ष के नेता कायरिआको मित्सोटाकिस के साथ बैठक मुलाकात की। ग्रीस के बाद, रामनाथ कोविंद 19 जून को सूरीनाम और 21 जून को क्यूबा जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story