रामायण और बौद्ध धर्म, भारत और आसियान को जोड़ते हैं : सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि रामायण और बौद्ध धर्म ऐसे दो पहलू हैं जो भारत और आसियान को जोड़ते हैं और इसीलिए उन्हें भारत आसियान स्मारक सम्मेलन में विशेष महत्व दिया गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 24 Jan 2018 6:47 AM GMT
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि रामायण और बौद्ध धर्म ऐसे दो पहलू हैं जो भारत और आसियान को जोड़ते हैं और इसीलिए उन्हें भारत आसियान स्मारक सम्मेलन में विशेष महत्व दिया गया है।
Buddhism and Ramayana connects India with other ASEAN countries. We have kept this factor in mind for the ASEAN Summit: Sushma Swaraj, EAM at India-ASEAN Youth Award #Delhi pic.twitter.com/tO245pLEtS
— ANI (@ANI) January 23, 2018
ये भी पढ़ें- दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर सुषमा स्वारज ने दिया ये बड़ा बयान
भारत आसियान यूथ अवॉडर्स में सुषमा ने कहा कि भारत तथा आसियान के बीच सदियों पुराने रिश्ते हैं और ये संबंध इतिहास, संस्कृति, वाणिज्य और शिक्षा जैसे विविध क्षेत्र में फैले हुए हैं।
भारत आसियान स्मारक सम्मेलन यहां 25 जनवरी से आयोजित होना है। उससे पहले होने वाले कार्यक्रमों में से एक भारत आसियान यूथ अवॉडर्स है।
उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्वी एशियाई क्षेत्र के विद्वान भारत को एक अहम अध्ययन केंद्र के तौर पर चुनते हैं, प्राचीन वक्त में वे नालंदा विश्वविद्यालय को चुनते थे।
ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज ने दिखाई दरियादिली, भारत के दूल्हे संग कराई पाकिस्तानी दुल्हन की शादी- जानें पूरा मामला
सुषमा ने कहा, ‘‘रामायण और बौद्ध धर्म दो पहलू हैं जो भारत और आसियान को जोड़ते हैं। इसलिए हमने इन दोनों को स्मारक शिखर सम्मेलन के केंद्र में रखा है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story