Rajya Sabha Election 2018: इन 6 राज्यों की 25 सीटों इस वजह से हो रही है वोटिंग, ये हैं उम्मीदवार
राज्यसभा की 25 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू हुए हैं और शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 5 बजे से होगी।

राज्यसभा की 25 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू हुए हैं और शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 5 बजे से होगी।
वहीं अगले महीने 10 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटें खाली हो रहीं हैं, जिनमें से 33 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। इस 33 सीटों पर एक-एक ही उम्मीदवार ने पर्चा भरा था। इन कैंडिडेट्स को 15 मार्च को ही विजयी घोषित कर दिया गया है।
सियासी रूप से बेहद अहम माने जाने वाली 10 राज्यसभा सीटों पर भी आज वोटिंग हो रही है। यूपी से राज्यसभा की हर सीट के लिए 37 विधायकों के वोट की जरूरत होती है। राज्यसभा की सीटों पर चल रहे चुनाव में क्रॉस वोटिंग के प्रबल आसार हैं।
यह भी पढ़ें- Election 2018: 6 राज्यों की 25 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग जारी, जानें पूरा अपडेट
केरल से JDU के राज्यसभा सदस्य एम पी वीरेन्द्र कुमार के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर भी आज उपचुनाव हो रहा है। कर्नाटक में 4 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पांच उम्मीदवारों मैदान में हैं, जिनमें से कांग्रेस के 3 और भाजपा तथा जद एस के एक-एक उम्मीदवार हैं।
ये हैं 16 राज्यों की राज्यसभा सीटें
बीजेपी के उम्मीदवार
सपा के उम्मीदवार
बसपा के उम्मीदवार
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App