राज्यसभा उपसभापति चुनाव 2018: हरिवंश की जीत पर पीएम मोदी ने कहा ''''अब सब कुछ हरि भरोसे''''
राज्यसभा उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को प्रधानमंत्री मोदी ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि वे लेखन प्रतिभा के धनी हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Aug 2018 12:37 PM GMT Last Updated On: 9 Aug 2018 12:37 PM GMT
राज्यसभा उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश को प्रधानमंत्री मोदी ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि लेखन के प्रतिभा के धनी हैं। पीएम मोदी ने साथ ही कहा आज नौ अगस्त क्रांति दिवस हैं। बलिया क्रांति की भूमि रही है। मंगल पांडेय, चंद्रशेखर की कड़ी में हरिवंश अगली कड़ी हैं।
हरिवंश जी ने काशी विश्वविद्यालय में शिक्षा ली। अर्थशास्त्र में एमए किया। सभापति के गृहनगर हैदराबाद का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको आश्चर्य होगा कि इन्होंने दो साल हैदराबाद में काम किया।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा उप-सभापति चुनाव 2018ः हरिवंश नारायण सिंह बने राज्यसभा के उपसभापति, 125 वोटों से मिली जीत
पीएम मोदी ने कहा कि हरिवंश सिंह ने बड़े शहरों में काम किया लेकिन उनका आकर्षण उन्हें बांध नहीं पाया। इन्होंने पत्रकारिता में धर्मवीर भारती के साथ काम किया। राजनीति में चंद्रशेखर के साथ काम किया। वे जानते थे कि चंद्रशेखर इस्तीफा देने वाले हैं, लेकिन उन्होंने अपने अखबार को भी यह खबर नहीं दी।
पीएम मोदी ने कहा कि वे वाहवाही के लिए ऐसा कर सकते थे, मगर नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब ये प्रभात खबर से जुड़े तो उसकी प्रसार संख्या मात्र 400 थी, लेकिन उन्होंने उसके लिए अपना जीवन खपा दिया।
उन्होंने कहा कि हरिवंश जी ने समाज गौरव वाली पत्रकारिता की, राज गौरव वाली पत्रकारिता से खुद को दूर रखा। एक ऐसा व्यक्ति जिसने किताबे पढ़ी भी और लिखी भी।
I congratulate Harivansh ji on behalf of the whole house. He has been blessed with the talent of writing. He was also a favourite of former PM Chandra Shekhar ji: PM Modi #RajyaSabhaDeputyChairman pic.twitter.com/jmySo2x6fI
— ANI (@ANI) August 9, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story