पद्मावत विवाद: करणी सेना का दावा, भंसाली ने ''पद्मावत'' देखने का भेजा न्यौता
अंबाला में राजपूत संगठन ने फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर फिल्म स्क्रीनिंग हुई तो हम सिनेमाघरों को जला देंगे।

निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूरे देश में रिलीज करने के लिए हरी झंडी मिल गई है। इसके बाद भी फिल्म को लेकर विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा है। वहीं राजपूत करणी सेना ने दावा किया है कि संजय लीला भंसाली ने पद्मावत देखने के लिए आमंत्रित किया है।
Rajput Karni Sena claims it has been invited by #SanjayLeelaBhansali to watch #Padmaavat pic.twitter.com/PgiP5qtU8L
— ANI (@ANI) January 20, 2018
बता दें कि अंबाला में राजपूत संगठन ने फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर फिल्म स्क्रीनिंग हुई तो हम सिनेमाघरों को जला देंगे।
Haryana: Members of a Rajput organization stage protest against #Padmaavat in Ambala, say 'We will burn down the theatres if they screen the film' pic.twitter.com/HQLSV6an79
— ANI (@ANI) January 20, 2018
वहीं गुजरात मल्टीप्लेक्स असोसिएशन के डायरेक्टर राकेश पटेल ने कहा कि हमने तय किया है कि हम पूरे गुजरात में यह फिल्म रिलीज नहीं करेंगे। सभी डरे हुए हैं, कोई भी मल्टीप्लेक्स इस नुकसान या परेशान नहीं उठाना चाहता। आखिर हम यह नुकसान क्यों उठाएं? फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को पूरे भारत में रिलीज हो रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App