- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
सोमनाथ मंदिर विवाद में कूदे स्वामी, कहा- राहुल का धर्म कैथोलिक क्रिश्चियन, मेरे पास सबूत
सोमनाथ मंदिर में एंट्री रजिस्टर में राहुल गांधी का नाम गैर-हिंदू के रूप में दर्ज हुआ है।

सोमनाथ मंदिर मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
राज्य सभा मेम्बर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि उनके पास ऐसे कई सबूत हैं, जब राहुल गांधी ने खुद को कैथोलिक क्रिश्चियन करार दिया है।
एक टीवी डिबेट के दौरान स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी जन्म से ही गैर हिन्दू हैं। स्वामी ने राहुल पर हिन्दू नहीं होने के बावजूद भी हिन्दू बाण एक आरोप लगाया है।
Buddhu's religion declared in Rollins College is Catholic. So it will be an election issue: "what is your religion Buddhu?"
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 25, 2013
स्वामी बहस के दौरान कहा कि अगर आप हिन्दू नहीं हैं और जबरन खुद को हिन्दू साबित करने की कोशिश क्रेट है तो ये भी एक तरह का फ्रॉड है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गाँधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान कई जगहों पर खुद को कैथोलिक क्रिश्चियन के रूप में अपना धर्म दर्ज कराया है।
The important issue is not whether Buddhu is a Hindu or not but that since a controversy has arisen whether he signed in the non-Hindu register, so Buddhu must himself clarify what he is, and not through others
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 29, 2017
उम्होने कहा कि संत कोलंबा स्कूल में पढाई के दौरान राहुल ने अपना धर्म कैथोलिक क्रिश्चन रजिस्टर्ड कराया था।
स्वामी ने कहा कि सेंट स्टीफन कॉलेज में पढाई के दौरान भी उन्होंने कैथोलिक क्रिश्चियन धर्म दर्ज कराया था।
राहुल गांधी का धर्म क्या है? https://t.co/rhFG21wGn8
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 29, 2017
स्वामी ने ये भी कहा कि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भी राहुल गांधी को गैर हिन्दू होने के आधार पर ही एडमिशन लिया था।
आपको बता दें कि सोमनाथ मंदिर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जाने से विवाद खड़ा हो गया है। सोमनाथ मंदिर में एंट्री रजिस्टर में राहुल गांधी का नाम गैर-हिंदू के रूप में दर्ज हुआ है।