CBSE Paper Leak: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा
दिल्ली में सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक को लेकर छात्रों का जगह जगह विरोध प्रदर्शन जारी है। पेपर लीक को लेकर दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा हुआ है।

दिल्ली में सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक को लेकर छात्रों का जगह जगह विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने कहा कि 10 व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर हुआ था पेपर। हर ग्रुप में थे ट्यूटर्स, छात्र और अभिभावक।
12वीं क्लास के अर्थशास्त्र का पेपर व्हाट्सएप पर लीक हुआ था। वहीं पेपर लीक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर ट्वीट किया है। राहुल ने लिखा कि पीएम मोदी एक्जाम वॉरियर पार्ट-2 लिखेंगे।
PM wrote Exam Warriors, a book to teach students stress relief during exams.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 30, 2018
Next up: Exam Warriors 2, a book to teach students & parents stress relief, once their lives are destroyed due to leaked exam papers. pic.twitter.com/YmSiY0w46b
उन्होंने कहा कि पीएम ने एग्जाम वॉरियर्स किताब लिखी। जो परीक्षा के दौरान छात्रों को तनावमुक्त रहना सिखाती है। अब पीएम को एग्जाम वॉरियर्स 2 किताब लिखनी चाहिए... एक किताब जो पेपर लीक होने पर छात्रों का भविष्य बर्बाद होने के बाद छात्रों और अभिभावकों को तनावमुक्त रहना सिखाए।
इसे भी पढ़े- बिहार के 6 जिलों में फैली सांप्रदायिक हिंसा, नवादा में बिगड़े हालात, जानें पूरा मामला
सीबीएसई ने बुधवार को घोषणा की थी कि पेपर लीक के मद्देनजर 10वीं की गणित की परीक्षा और कक्षा 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा ली जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App