सिंगापुर और मलेशिया के दौरे पर राहुल गांधी, नेताजी के ''गुमनाम योद्धाओं'' को दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने कहा कि अगले तीन दिनों में मैं सिंगापुर और मलेशिया में भारतीय समुदाय, कारोबारी नेताओं और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों से मुलाकात करने के प्रति आशान्वित हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सिंगापुर में आजाद हिंद फौज( आईएनए) के स्मारक पर गए और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी।
आजाद हिंद फौज के 'गुमनाम योद्धा' की याद में बोस ने1945 में इस स्मारक का उद्घाटन किया था।
आपको बता दें कि राहुल गांधी फिलहाल तीन दिनों की यात्रा पर सिंगापुर और मलेशिया गए हैं। वहां पर वह सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शीन लूंग और उनके मलेशियाई समकक्ष नजीब रजाक के साथ ही भारतीय समुदाय और कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगे।
इस बारे में कांग्रेस ने एक ट्वीट का कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंगापुर में ऐतिहासिक आईएनए स्मारक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया 'अगले तीन दिनों में मैं सिंगापुर और मलेशिया में भारतीय समुदाय, कारोबारी नेताओं और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों से मुलाकात करने के प्रति आशान्वित हूं।'
Congress President Rahul Gandhi paid tributes to Netaji Subhas Chandra Bose at the historic INA memorial in Singapore. #RGinSingapore #RGTributeToNetaji pic.twitter.com/en6JBaUMlN
— Congress (@INCIndia) March 8, 2018
उन्होंने आगे कहा कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शीन लूंग और मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक से भी मेरी मुलाकात होनी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आज भारतीय उद्यमियों को संबोधित करने के साथ सिंगापुर की यात्रा शुरू की। वह नामी ली कुआन यी स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में औपचारिक रूप से संबोधित करेंगे।
Over the next three days, I look forward to meeting the Indian community, business leaders and members of the Indian Overseas Congress in Singapore and Malaysia.
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 8, 2018
Also on my schedule are meetings with the Singapore PM, Lee Hsien Loong and the Malaysian PM, Najib Razak. pic.twitter.com/CzCqaiZs5p
पार्टी ने एक अन्य बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेलेस्टियर रोड पर स्थित सिंगापुर इंडियन एसोसिएशन पहुंचे। एसोसिएशन क्लबहाउस की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App