राहुल गांधी ने दिया बेतुका बयान, वीडियो हुआ वायरल
राहुल गांधी ने चित्रकूट की जनसभा को संबोधित करते हुए चाइना पर निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि मैं वो दिन देखना चाहता हूं जब चाइना का युवा सेल्फी ले और फोन के पीछे देख कर सोचे कि चित्रकूट जगह कहां है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 Sep 2018 2:30 PM GMT Last Updated On: 27 Sep 2018 2:30 PM GMT
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चित्रकूट की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं वो दिन देखना चाहता हूं जब चाइना का युवा सेल्फी ले और फोन के पीछे देख कर सोचे कि चित्रकूट जगह कहां है।
राहुल ने कहा कि सरदार पटेल की जो मूर्ति मोदी जी बनवा रहे हैं वो चाइना के युवाओं को रोजगार दे रही है। मैं चाहता हूं कि मध्यप्रदेश के युवाओं को लाभ मिले हमें चाइना के बल पर न रहना पड़े।
#WATCH: "Main woh din dekhna chahata hu jab China ka yuva selfie le aur phone ke piche dekhke soche ki yeh Chitrakoot jagah kahan hai? Jaha yeh phone bana hai", says Congress President Rahul Gandhi pic.twitter.com/kw3W51GQEK
— ANI (@ANI) September 27, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रैलियां कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार का कहना है कि चूंकि राफले सौदा एक गुप्त समझौता था, इसलिए कीमत का खुलासा नहीं किया जा सकता है।
राहुल ने कहा कि जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति यहां थे तो मैंने उनसे मुलाकात की और पूछा कि कीमत पर एक गुप्त समझौता है या नहीं? उन्होंने कहा, नहीं, अगर प्रधान मंत्री मोदी प्रकट करना चाहते हैं तो वह ऐसा कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story