सिंगापुर में राहुल ने खोला गांधी परिवार को लेकर बड़ा राज
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों सिंगापुर दौरे पर हैं। इस दौरान वो यहां आईआईएम में छात्रों के बीच पहुंचे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों सिंगापुर दौरे पर हैं। इस दौरान वो यहां आईआईएम में छात्रों के बीच पहुंचे। जहां उन्होंने गांधी परिवार को लेकर एक बड़ा राज खुला है।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या को लेकर राहुल ने कहा कि उनकी हत्या तमिल ईलम के मुक्ति बाघ (एलटीटीई) द्वारा की गई लेकिन इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने पिता के हत्यारों को कई साल पहले ही माफ कर दिया था। हमे बहुत चोट और दुख हुआ था। इस बात को उन्होंने सिंगापुर में एक कार्यक्रम के दौरान जोर जोर से कहा है।
वर्तमान में किसान जितना पैसा खेती में लगा रहा है, उतना उसको मिल नहीं रहा| क्योंकि, सरकार से उसे सहयोग नहीं मिल रहा| तकनीक और आधुनिकीकरण से किसान को सशक्त बनाकर विनिर्माण के अवसर देने होंगे| : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी #RGInSingapore #IIMChat pic.twitter.com/cx1zzcwUZH
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
वहीं राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव की हत्या को लेकर भी चर्चा की। यह एक कीमत थी जोकि हमारा परिवार जानता था। उन्हें एक निर्णय की कीमत चुकानी पड़ी। जब आप किसी गलत चेहरे की तरफ फैसला लेते हैं और यदि आप किसी और के लिए निर्णय लें तो आप मरेंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि मेरे पिता मरने जा रहे थे। हम जानते थे मेरी दादी मरने जा रही हैं। मेरी दादी ने मुझसे कहा था कि वो मरने जा रही है और मैंने मेरे पिता से कहा कि वो मरने जा रहे हैं। शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने इस बात का जवाब अपने ट्वीट हैंडल पर दिया।
राहुल गांधी ने कहा भारत का प्रत्येक क्षेत्र चाहे वो मिर्जापुर, मुरादाबाद, शिवकाशी हो या सूरत- रोजगार की एक परम्परागत क्षमता रखता है। इनको तकनीक, पैसा और बाजार उपलब्ध करवाकर भारत को सशक्त बनाया जा सकता है।
To me, healthcare, diagnostics, health data, genetics, and our hospital system need to be connected. A strategy has to be put in place, and we can dominate global healthcare. : Congress President Rahul Gandhi #RGInSingapore #IIMChat
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
वहीं उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी वर्तमान में किसान जितना पैसा खेती में लगा रहा है, उतना उसको मिल नहीं रहा क्योंकि, सरकार से उसे सहयोग नहीं मिल रहा। तकनीक और आधुनिकीकरण से किसान को सशक्त बनाकर विनिर्माण के अवसर देने होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App