कतर ने अचानक छोड़ी ओपेक की सदस्यता, OPEC की भूमिका संदेह के घेरे में
कच्चे तेल को लेकर दुनिया में जारी तनाव के बीच सोमवार को कतर ने कच्चा तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक से बाहर होने का फैसला किया है। कतर ने अपना ध्यान गैस उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करने तथा सऊदी अरब के साथ जारी तनाव के बाद उसके दबदबे को कम करने के लिए ये कदम उठाया है।

कच्चे तेल को लेकर दुनिया में जारी तनाव के बीच सोमवार को कतर ने कच्चा तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक से बाहर होने का फैसला किया है।
बताया जाता हैं कि कतर ने ये कदम अपना ध्यान गैस उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करने तथा सऊदी अरब के साथ जारी तनाव के बाद उसके दबदबे को कम करने के लिए उठाया है।
AFP news agency quoting Energy Minister: Qatar to leave OPEC (Organisation of the Petroleum Exporting Countries).
— ANI (@ANI) December 3, 2018
सोमवार को इस बात की घोषणा कतर के ऊर्जा मंत्री साद शरीदा अल-काबी ने की। हालांकि कतर द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले से ओपेक की भूमिका फिर से संदेह के घेरे में आ गई है।
जानकारी के मुताबिक ऐसा पहलीबार हुआ है जब ओपेक के गठन के बाद किसी पश्चिमी एशियाई देश ने इससे बाहर निकलने का फैसला किया है।
कतर के मंत्री अल-काबी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कतर ने ओपेक की सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया है जो जनवरी 2019 से प्रभावी होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App