पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ बने ''कमर जावेद बाजवा'', जानिए इनका प्रोफाइल
बाजवा ने पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी के 62वें कोर्स को अटेंड किया था।
X
haribhoomi.comCreated On: 26 Nov 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कमर जावेद बाजवा को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है। शनिवार (26 नवंबर) को प्रधानमंत्री शरीफ़ ने बाजवा को नए सेना प्रमुख के रूप में चुन लिया। सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों के चयन में जिन बिंदुओं पर ध्यान दिया गया उनमें विदेश नीति पर उनके विचार और खासकर भारत के साथ संबंधों को संज्ञान में रखा गया। गौरतलब है कि वर्तमान सेनाध्यक्ष राहील शरीफ 29 नवंबर को रिटायर होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल बाजवा जनरल राहील शरीफ के करीबी हैं। हालांकि उनके नाम का ऐलान काफी चौंकाने वाला है क्योंकि किसी को भी उम्मीद नहीं थी वह पाक आर्मी के अगले सेना प्रमुख हो सकते हैं। लेकिन नवाज ने बाजवा को नया पाक आर्मी चीफ चुना है, आइये जानते हैं कौन है बाजवा...
बाजवा की शार्ट प्रोफाइल
* लेफ्टिनेंट जनरल बाजवा रावलपिंडी स्थित आर्मी हेडक्वार्टर की ट्रेनिंग विंग में इंस्पेक्टर जनरल के तौर पर तैनात रहे हैं।
* यह वही पद है जिसकी जिम्मेदारी जनरल राहील शरीफ पर सेना प्रमुख बनने से पहले थी।
* बाजवा पाक आर्मी के तीसरे ऐसे मुखिया हैं जो बलूच रेजीमेंट की इंफ्रेंट्री रेजीमेंट से ताल्लुक रखते हैं।
* उनसे पहले जनरल याहिया खान, जनरल असलम बेग और जनरल परवेज कियानी भी बलूच रेजीमेंट के थे।
* बाजवा के पास कश्मीर और पाकिस्तान के उत्तरी हिस्सों से जुड़े मसलों का अच्छा खासा अनुभव है।
* कश्मीर और नॉर्दन एरिया से गहरे जुडे़ होने के बाद भी उन्हें देश के लिए बड़ा खतरा माना गया था।
* पाकिस्तान के न्यूजपेपर द डॉन की ओर से दावा किया गया था कि बाजवा भारत से भी बड़ा खतरा हैं।
* बाजवा कांगो में यून पीस कीपिंग मिशन में बतौर ब्रिगेड कमांडर तैनात रहे।
* जिस समय बाजवा तैनात थे उसी समय इंडियन आर्मी के पूर्व मुखिया जनरल (बिक्रम सिंह) भी वहां डिवीजन कमांडर के तौर पर थे।
* बाजवा पाकिस्तान आर्मी की सिंध रेजीमेंट में वर्ष 1982 में कमीशंड हुए थे। उन्होंने पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी के 62वें कोर्स को अटेंड किया था।
* बाजवा गिलगिल बाल्टीस्तान में बतौर मेजर जनरल फोर्स कमांडर के तौर पर भी तैनात रहे हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story