सीरिया में पश्चिमी देशों के नए हमलों से ‘अराजकता'' पैदा होगी: पुतिन
पुतिन ने कहा कि अगर पश्चिमी देशों ने सीरिया पर फिर से हवाई हमले किए तो अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अराजकता पैदा हो जाएगी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को अपने ईरानी समकक्ष हसन रुहानी से कहा कि अगर पश्चिमी देशों ने सीरिया पर फिर से हवाई हमले किए तो अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अराजकता पैदा हो जाएगी।
अमेरिका के नेतृत्व में सीरिया के रासायनिक हथियारों वाले स्थानों पर हवाई हमले होने के एक दिन बाद पुतिन और रूहानी ने फोन पर बात की।
यह भी पढेंः ट्रंप के हमले की घोषणा के बाद विस्फोटों से दहल उठी सीरियाई राजधानी, सीरिया ने किया विरोध
क्रेमलिन की ओर से जारी बयान के मुताबिक पुतिन ने कहा है कि अगर संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करते हुए इस तरह की कार्रवाई फिर की गई तो इससे अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अराजकता पैदा हो जाएगी।
बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने कहा कि गैरकानूनी कार्रवाई से सीरिया में राजनीतिक समाधान की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा है।
अमेरिका , फ्रांस और ब्रिटेन ने बीते शनिवार को सीरिया के दूमा में रासायनिक हथियारों वाले स्थानों पर हवाई हमले किए थे।
(भाषा-इनपुट)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App