नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग हाईकोर्ट पहुंचा पंजाब नेशनल बैंक
हजारों करोड़ रुपये के पीएनबी स्कैम के सूत्रधार नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नैशनल बैंक हॉन्ग कॉन्ग हाई कोर्ट पहुंचा है।

पंजाब नेशनल बैंक आज हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग हाईकोर्ट पहुंचा है। बता दें कि पिछले संसद सत्र में विदेश राज्य मंत्री ने अपने एक लिखित जवाब में संसद को बताया था कि नीरव मोदी हॉन्ग कॉन्ग में है और भारत सरकार ने हॉन्ग कॉन्ग अथॉरिटी से उसके समर्पण की मांग की है।
इसलिए बैंक उन सभी देशों में अदालती कार्यवाही शुरू करेगा, जहां नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संपत्तियां और कारोबार हैं। इस बीच केंद्रीय कैबिनेट ने आर्थिक अपराध करके देश से भागने वाले भगोड़ों पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार को ही एक अध्यादेश को मंजूरी दी है।
ये भी पढ़ें- POCSO एक्ट में संशोधन के अध्यादेश पर बोले कठुआ रेप पीड़िता के पिता- 'हम न्याय के लिए आशावादी हैं..'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App