पंजाब: 15 अगस्त को मंत्री ने फहराया उल्टा राष्ट्रीय ध्वज, लापरवाही बरतने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया ने उल्टा झंडा फहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

X
अमृतसर. 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां एक ओर पूरे देश में हर्षोल्लास से जश्न मनाया जा रहा है, वहीं पंजाब में एक मंत्री ने उलटा तिरंगा फहराने की बड़ी गलती कर डाली। इस बाबत दो पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
इसे भी पढ़ें:- पंकजा मुंडे ने शरद पवार को दी 'दिलीप कुमार' की उपमा, तो उन्होंने कहा आप भी हैं 'दीपिका पादुकोण'
गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर स्थित गुरु नानक देव स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंजाब के कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया ने उल्टा झंडा फहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
बता दें कि इस मौके पर मजीठिया के साथ-साथ अमृतसर के पुलिस उपायुक्त रवि भगत और आयुक्त जतिन्दर सिंह औलख ने भी उल्टे लहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। यह देखकर लोग दंग रह गए।
जब प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी इस गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने फौरन तिरंगे को सीधा करके फिर से फहराया।इस बाबत मजीठिया से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ पता नहीं है।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story