पुलवामा आतंकी हमलाः पाकिस्तान ने आतंकी हाफिद और उसके संगठनों पर लगाया प्रतिबंध
जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को 2008 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। हाफिज सई से जुड़े फाउंडेशन फलाह-ए-इंसानियत पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 Feb 2019 9:23 PM GMT
जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को 2008 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। हाफिज सई से जुड़े फाउंडेशन फलाह-ए-इंसानियत पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
आंतरिक मामलों के एक प्रवक्ता के मुताबिक, पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है। बैठक का आयोजन पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के दफ्तर में हुआ था।
प्रवक्ता के अनुसार बैठक में तय किया गया कि प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी। इसी दौरान यह तय गया कि जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल किया जाएगा।
इससे पहले भी दोनों ही सगठनों पर पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय की लगातार नजर थी। बैठक की अध्यक्षता पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने की। इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा की गई। बैठक में पाकिस्तान सुरक्षा के सभी चीफ मौजूद थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story